
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की रुड़की तहसील पर कोरोना के बाद में पहली बार जोरदार प्रदर्शन किया गया जिलाध्यक्ष राज सिंह वर्मा और युवा जिला अध्यक्ष शुभम त्यागी के नेतृत्व में प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल सिंह प्रदेश त्यागी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में रुड़की तहसील के काफी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे भारतीय किसान संघ जिंदाबाद देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे हर किसान हमारा नेता है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी बाढ़ से नष्ट फसल का मुआवजा दो आज दो अभी दो अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी एसडीएम किसी मीटिंग में हरिद्वार गए तहसीलदार भगवानपुर गए क्योंकि दोनों तहसीलों का जिम्मेदारी एक ही तहसीलदार पर रुड़की और भगवानपुर की इसके बाद नायब तहसीलदार किसान संघ के कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया इस दौरान किसान नारा लगा रहे थे बाढ़ से नष्ट फसल का उचित मुआवजा दो नायाब तहसीलदार ने किसानों को विश्वास दिलाया कि बिहार आपत्ती में किसानों के साथ हैं टीमें बनाई गई है सर्वे कराने के लिए कृषि विभाग की चकबंदी विभाग की वन विभाग की सभी टीमें मिलकर सर्वेक्षण कर रही हैं और किसानों को उचित मुआवजा जिला आ जाएगा ज्ञापन में किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बाकी है शीघ्र कराने की मांग की जलभराव वाले गांव में नाले की खुदाई करने की मांग की इस मौके पर मास्टर अतर सिंह मास्टर बनारसीदास सैनी रुढासैनी आकाश त्यागी त्रिभुवन कुमार राहुल त्यागी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ सहारनपुर आर्यन चौधरी डॉ आजाद सिंह गोरख सिंह संजय सैनी राजकुमार अनिल सैनी योगेंद्र सिंह प्रियंक सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे