
भारत विकास परिषद् अविरल गंगा शाखा ने छेदीराम धर्मशाला परिसर में स्थित शिव मंदिर खंजरपुर रुड़की में अपना वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया। शाखा ने नीम,जामुन,रुद्राक्ष, बाबूगोसा,आम जैसे 15 फलदार वृक्ष लगाए।शाखा संरक्षक dr सत्येंद्र मित्तल प्रदीप वधावन, अध्यक्ष नीरज मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय कालरा, dr संगीता सिंह, नवनीत वर्मा, रीति वर्मा, सविता सिंह, विमलेश गिरी, वर्णित अग्रवाल के साथ मंदिर समिति के सदस्य श्री श्याम लाल,श्री मित्तल यादव जी, किशन जी,राजन जी, अनिल जी,मनोज भट्ट जी ने उपस्थित रहकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।शाखा ने पांच पेड़ मोक्षगृह में भी रोपित करने के लिए दिए।। अंत में शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।