रुड़की से नवनिर्वाचित विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने कहां श्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रुड़की सीट छोड़ने को हुं तैयार। आज होटल प्रकाश में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीसरी बार रुड़की से विधायक बनने पर रुड़की क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया गया। एवं मीडिया के द्वारा दिए गए योगदान को लेकर मीडिया का भी किया गया शुक्रिया। मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री प्रदीप बत्रा ने कहा की उत्तराखंड में चुनाव मोदी और योगी की छवि के ऊपर लड़ा गया है इसलिए आगामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होंगे और अगर आवश्यकता पड़ती है तो वह अपनी रुड़की विधानसभा की सीट श्री पुष्कर सिंह धामी जी के लिए छोड़ने को तैयार हैं जिसका मुख्य उद्देश्य रुड़की क्षेत्र विकास कराना होगा। हैट्रिक लगाने पर कैबिनेट मिनिस्ट्री मैं स्थान मिलने को पूछे गए सवाल पर बोले श्री प्रदीप बत्रा जैसा शीर्ष नेतृत्व चाहेगा और जो जिम्मेदारी दी जाए दी जाएगी उसको सच्ची निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
वही दूसरी और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कांग्रेस के युवा नेता सचिन गुप्ता ने अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और प्रेस के जरिए यह बयान जारी किया कि अगर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उन पर भरोसा जतात है। तो वह रुड़की विधानसभा से पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनाव लड़ने को तैयार हैं ।और यह भी दावा करते हैं कि रुड़की विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी को 10 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे। रुड़की विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के हारने के कारण को लेकर पूछे गए सवालों पर सचिन गुप्ता ने कहा कि इतने कम मार्जन से हारने का एक ही कारण हो सकता है और वह है प्रदीप बत्रा का भाग्य।