भगवानपुर। संत शिरोमणि रविदास मंदिर प्रागंण में राकेश परिवार की ओर से दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश की 8 पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे विधानसभा भगवानपुर क्षेत्र के लोगों ने स्व सुरेंद्र राकेश को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर स्व सुरेंद्र राकेश के छोटे भाई सुबोध राकेश ने कहा कि दिवंगत मंत्री सुरेंद्र राकेश ने हमेशा विकास की राजनीति की। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के किए हुए कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता। कृषि उत्पादन मंडी के पूर्व चेयरमैन सुभाष राकेश ने कहा कि स्व सुरेंद्र राके के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर जॉनी कुमार,पप्पू पहलवान, यूनुस चेयरमैन,जॉनी रुहाल की,नत्थू सिंह,नीटू,शमशाद,चौधरी भरत सिंह, अशोक कुमार,ब्रह्मपाल प्रधान, बालचंद,प्रेम सिंह,मांगेराम,मुनव्वर, साजिद प्रधान,चुन्नीलाल,सुमित,सोनू मास्टर,संजू सैनी,दिल्लू राम,सौरभ, अशोक,रवि,सुधीर,शेखर,हरपाल, शुभम,नीरज,अयूब ठेकेदार,गुलबहार सभासद,लोकेश,संदीप सैनी,रविंदर, सचिन पंडित, गौरव त्यागी,सुरेंद्र पाल,श्रवण कुमार,अमर सिंह ठेकेदार,रोहित कुमार, यशपाल, सरवन कुमार इरफान पाल सिंह सुरेंद्र अशोक कुमार शर्मा जी अनिल कुमार कश्यप अशोक सुरेंद्र सिंह महेंद्र रघुनंदन सिंह नरेश साल मुकेश रवि कुमार रामगोपाल, और क्षेत्र के आए हुए तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुरेंद्र राकेश ने हमेशा क्षेत्र के विकास की बात की
