Latest Update

25/06/2022* को पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा(निकट लोहे का पुल) सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

*कार्यक्रम सूचना*

*सभी धर्मप्रेमी सज्जनो को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा, की प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनीवार दिनाँक 25/06/2022* को पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा(निकट लोहे का पुल) सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

यह सुंदरकांड एवं भंडारा श्रीमान डॉक्टर बृजपाल धीमान श्रीमती मुनेश धीमान पुत्र मनोज धीमान पुत्र वधू प्राची धीमान समस्त परिवार निवासी श्याम नगर गली नंबर 12, के शुभ संकल्प से संपन्न कराया जाएगा।

माता महाकाली,संकट मोचक हनुमान बजरंग बली इस परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाये रखे तथा सपरिवार सुख एवं समृद्धि प्रदान करे।

*सुंदरकांड का पाठ रूडकी के विख्यात भजन गायक प्रान्त सत्संग प्रमुख श्री राजेन्द्र सैनी एवम साथियो के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।*

–सायं 5:00 से 7:30 बजे तक सुंदर कांड पाठ ।

—-शायम 7:30 से भंडारा प्रसाद प्रभु इच्छा तक।

 *उपरोक्त कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी, सपरिवार सादर आमंत्रित है। अधिक से अधिक संख्या मे सम्मलित होकर पूण्य लाभ अर्जित करें व प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।*

 NOTE : मंदिर में हर शनिवार सुंदरकांड एवं भंडारा किसी न किसी परिवार के द्वारा होता है कोई भी भक्त सुंदरकांड एवं भंडारा करवाना चाहते हैं मंदिर में संपर्क कर सकते हैं

महामृत्युंजय रुद्राभिषेक शतचंडी नौ चंडी ग्रह दोष निवारण जन्मपत्री देखना एवं समस्त पूजन पाठ हेतू संपर्क कर सकते हैं 

 

निवेदक

पंचशील काली मंदिर समिति, रुड़की*

आचार्य : पंडित ओम जी वैदिक*

 मो. नम्बर : 9412904343,9758620055

मीडिया पार्टनर, ( समर्थ भारत न्यूज़ )

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS