
भारत रक्षा मंच नाम का संगठन क्या वास्तव में है राष्ट्र हितेषी ?
संगठन पर उठे सवालिया निशान।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी की सहायता करने के लिए भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रशांत कोतवाल द्वारा पूर्णकालिक पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री आशीष बाजपेई पर बनाया गया दबाव। क्षुब्ध होकर आशीष बाजपेई ने पूरी टीम के साथ संगठन से दिया इस्तीफा। राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर ने भी किया स्वीकार कुछ ऑडियो में हुई बातचीत के द्वारा आया प्रकरण सामने ऑडियो वायरल। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी सनलिप्त करने की की गई कोशिश।जो मंच आंतरिक सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ करने के लिए बना हो वह इस तरह के कृतों में सम्मिलित पाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
