
आज दिनांक 7-4-2025 को संकुल दौलतपुर विकास खण्ड के विद्यालय पिरान कलियर में संकुल समन्वयक दौलतपुर राजेन्द्र कुमार सैनी व दौलतपुर के सेवानिवृत्त शिक्षकों रा इ का पिरान कलियर से प्रधानाचार्य श्री अताउर्रहमान, रा उ प्रा वि मुकर्रब पुर से श्री मो अखलाक , रा प्रा वि बहादुर पुर सैनी से श्री सुशील चौधरी,रा प्रा वि महमूदपुर से श्री जयवीर सिंह के सेवानिवृत्ति सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेजबान विद्यालय रा प्रा वि पिरान कलियर प्रथम व रा उ मा वि पिरान कलियर के प्रधानाध्यापक श्री नूर आलम व श्री परवेज आलम व उनके समस्त स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। वास्तव में एक आदर्श शिक्षक ही शिक्षक के मर्म को जान सकता है। इस शुभ अवसर पर रा जू हा स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री पवन सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उ रा प्रा शि संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा जी, ब्लाक मंत्री श्री पंकज विश्नोई जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री फैय्याज जी, मूलदासपुर पुर से श्री जान आलम जी, एम जी एफ एम से श्री जुल्फिकार जी,श्री प्रवीण जी,श्री पवन जी संकुल दौलतपुर के सभी विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाध्यापक व शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती शालिनी,फूल शहजादी,जीनत प्रवीण, मिथलेश, रेहाना प्रवीण, संदीप सैनी , मो युनूस, अनुज जिंदल, फुरकान, इस्लाम, मांगेराम, श्रीमती सूक्षमावती, नीलम, रचना गुप्ता , सुनीता , साजिद कमाल, शमशुद्दीन, रजनी सैनी, अनीता,कंचन, इकराम, संजय, इब्ने , इमरान,राशिद सुलेमान,शाइना , सुदेश आदि उपस्थित रहे। इस अद्वितीय सम्मान के लिए वक्ताओं ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।