Latest Update

ऐसी निडर नारी शक्ति को नमन  क्रांतिकारी शालू सैनी ने किया गौमाता का अंतिम संस्कार 

मुजफ्फरनगर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी लगातार लावारिस व बेसहारा मृतकों के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन की सेवा में लगी हुई ह अभी कुछ समय पहले उन्होंने करीब 200 साल पुराने पेड़ का अंतिम संस्कार किया था और आज उन्होंने सड़क पर पड़ी मृतक गौमाता का अंतिम संस्कार किया क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की गाय को हम मां के रूप में पूजते ह मृतक पड़ी गौमाता को देखकर मेरा मन भावुक हो उठा और मेरे बाबा महाकाल जी ने आदेश दिया की इनका अंतिम

संस्कार करो तो बस मेने बाबा के आदेश का पालन किया जानसठ बाईपास पर गौमाता के मरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सारी व्यवस्था की उनका कहना ह की वो बाबा महाकाल जी के आदेश पर सेवा करती ह क्रांतिकारी शालू सैनी का कहना ह की अंतिम संस्कार ,बुजुर्गो की सेवा गौसेवा व सड़क पर पड़ी बेसहारा महिलाओं की सेवा में हमेशा खड़ी रहूंगी संपर्क करे 8273189764

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज