
वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, *प्रेम नगर के गली नम्बर 6 प्राचीन शिव मंदिर* में आज एक *निःशुल्क नेत्र शिविर* लगाया गया! यह कैंप *श्री सेवक संस्था द्वारा जिसमें चंद्रपुरी के Eye Q डॉक्टर* ने आकर आंखों का निशुल्क जांच की! लगभग 106 लाभार्थीयों ने इस निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया!श्री सेवक संस्था की ओर से यह लगभग 40 वां कैंप था!
इस कैंप में श्री सेवक संस्था के

लगभग अधिकतर सदस्यों ने इस कैंप में अपना सहयोग दिया! कैंप के संस्थापक अभिमन्यु ने बताया की वो समय -समय पर हर 2 से 3 महीने निःशुल्क कैंप लगाते रहते हैँ!

इस कैंप मे मुख्य अतिथि श्री अनुज त्यागी जी *(सह प्रान्त कार्यवाह)*,

श्री सचिन गुप्ता जी *(निदेशक सचिन होटल)* सुभाष रतूड़ी जी *(जिला सह सेवा प्रमुख)*, अनुज तोमर जी *(सोशल मीडिया जिला प्रमुख)* , गौरव मेंदीरत्ता जिला कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा बीजेपी, तरुण पिपलानी रहे!
