आज डंडेरा नगर पंचायत के मिलाप गाव मैं भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक मीटिंग रखी गई। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र प्रधान ने की जिसमे गांव मैं भरा पानी को लेकर लोगो की समस्याओं को सुनते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने लोगो से एक जुट होने के लिए आह्वान किया की आप भारतीय किसान यूनियन तोमर के साथ जुड़े और भारतीय किसान यूनियन तोमर आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। क्योंकि भारतीय किसान यूनियन तोमर समस्याओं को दूर करने के लिए ही संघर्ष करती है।विकास चौधरी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड ने बोला अगर सरकार या अधिकारी द्वारा जल्दी ही इस पानी की समस्याओं को दूर नही किया तो भारतीय किसान यूनियन सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी और तब तक करेगी जब तक समाधान नहीं होता और बच्चो के भविष्य की चिंता करते हुए बोले जल्दी बोर्ड के पेपर शुरू होने जा रहे तो बच्चो को आने जाने मैं बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी जमा हुए पानी के कारण खतरनाक बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए सरकार और प्रशासन से अनुरोध की गांव की इस समस्या को जल्दी से निपटारा करे धन्यवाद।कार्यक्रम में हरनायक जी,तीरथ पाल जी, राजेंद्र जी,सुरेंद्र पाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
ढंडेरा नगर पंचायत के ग्राम मिलाप नगर में किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी द्वारा सुनी गई समस्याएं।
