Latest Update

भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के कैम्प कार्यलय पर भाजपा जिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा चौहान व उपाध्यक्ष पुष्पा बुडाकोटी व महामंत्री के नेतृत्व में रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बिमला थपियाल रही व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन कार्यक्रम में भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक सम्मान चिन्ह मुख्य अतिथि बिमला थपलियाल व मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान व महामंत्री — का स्वागत किया कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व भगवान शिव को रक्षा सूत्र व प्रसाद चढ़ा कर समस्त महिला मोर्चा की मातृशक्ति ने भाजपा नेता नवीन जैन व शक्ति केंद्र 9 संयोजक नीरज कपिल व सचिन गोंड़वाल को राखी बांध दीर्घायु रहने व विकास पथ पर जाने की दुआ कर आशीर्वाद दिया इसके उपरांत प्रदेश भाजपा संगठन कार्यक्रमनुसार रोडवेज पर ई रिक्शा चालकों को रक्षा सूत्र बांध मिठाई खिलाकर भाइयों के लिए दुआ की व निवेदन किया कि हमेशा उत्पीड़ित महिलाओं की रक्षा करना इसके अलावा महिला मोर्चा ने सिविल लाइंस थाने में पुलिस कर्मियों को भी रक्षा सूत्र बांध महिलाओं की रक्षा करने हेतु अपील की इस मौके पर जिला प्रभारी बिमला बहन ने कहा कि केंद्र व राज्यों में भाजपा की सरकार है समस्त राष्ट्र में मोदी जी के न्याय व्यवस्था का चक्र जन जन को सुरक्षित कर रहा है और रक्षा सूत्र का बांधने का उद्देश्य जननगरिक को जागरूक करना है

कि हमसब स्वमं जिम्मेदारी निभा राष्ट्र कल्याण के कार्य करें भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्र में महिलाओं के शशक्तिकरण व महिलाओं को सुरक्षित करने पर भाजपा सरकार नए नए काननू भी बना रही है वह भाई बहन के पवित्र रिश्ते के रक्षाबंधन पर्व पर जनजन को जागृत करने वाले रक्षा सूत्र कार्यक्रम कर राष्ट्र में नई चेतना जाग्रत होगी जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने बताया कि हमारी महिला मोर्चा जिला इकाई को प्रदेश संगठन को जो जिम्मेदारी दी है हम उस जिम्मेदारी को बखूबी पूर्ण कर मोदी जी व धामी सरकार के हाथों को मजबूती दे रहे हैं इस अवसर पर

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS