
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद कि रुड़की तहसील पर अतिवृष्टि वर्षा के कारण नृत्य फसल का मुआवजा देने सरकारी वसूली 31 मार्च 2024 तक स्थगित करने बैंकों के ऋण और बिजली के बिल माफ करना गांव स्तर पर चारा बैंक की स्थापना करने वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे-फूटे संपर्क मार्गो की मरम्मत करने आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिला बैठक नारसन खुर्द में प्रस्तावित 7 अगस्त को रुड़की तहसील पर किसानों को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था जिसकी सफलता के लिए संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा युवा जिला संयोजक शुभम त्यागी नारसन खंड संयोजक डॉ प्रेम सिंह ने साढोली मेवाड़ खुर्द नांगल सकौती नंगला ऐमाद उलहेडा उदल हेड़ी सहित आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क कर प्रस्तावित रुड़की तहसील पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की इस दौरान सकौती गांव में कनक सिंह की डेरी पर किसानों की बैठक में कहा गया कि भारी बारिश के कारण गांव के दक्षिण में और रुड़की मुजफ्फरनगर रोड हाईवे के पूरब मैं खेतों में काफी पानी भरा हुआ है जिसके लिए हाईवे के सहारे पूरब के साइड में अस्थाई नाले की व्यवस्था करके खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए इस मौके पर भारतीय किसान संघ की अस्थाई ग्राम समिति का गठन करके कनक सिंह पवार और पुष्पेंद्र कुमार को विकासखंड के लिए नाम घोषित किए दीपक पवार ग्राम समिति का अध्यक्ष कॉल नितिन पवार ग्राम समिति के मंत्री नियुक्त किए गए इस अवसर पर अजय कुमार कटार सिंह उपस्थित रहे उलहेडा गांव में संजीव त्यागी प्रधान के आवास पर किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जलभराव से नष्ट फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की और बारिश के पानी की निकासी के लिए अस्थाई नाले की भी मांग की इस अवसर पर गुरुदत्त त्यागी वासु त्यागी हर्षित कुमार महिपाल सिंह राकेश कुमार राजीव त्यागी सोविन्द त्यागी अनिल सैनी नगला निवासी ने भी अपने गांव में बैठक करके प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय हर किसान हमारा नेता है कि जयकारों से आसमान गूंज उठा