दिनांक 24 जून 2023 को छठवें दिन भगवान श्री राम की भव्य अमृत वर्षा जो कि समर्थ भारत न्यूज़ एवं आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों के द्वारा हरमीलाप धर्मशाला साकेत में व्यास जी आचार्य ओमजी वैदिक जी के मुख से सुनाई जा रही है। मे भगवान शंकर एवं माता कौशल्या के बीच का संवाद एवं महाराज दशरथ और महामुनी विश्वामित्र जी के बीच के संवाद का बड़ा ही मनमोहक और मनोरम दृश्य व्यास जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ समाजसेवी का भावना पांडे। विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा समर्थ भारत द्वारा कराए जा रहे इस कार्य को बड़ा ही पुनीत कार्य घोषित किया गया और श्रोताओं से अपील की गई कि इस प्रकार के आयोजनों में अपने बच्चों को अवश्य लाएं जिससे उनके अंदर धर्म के प्रति जागृति उत्पन्न हो। भावना पांडे ने भी इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं एवं व्यास जी को धन्यवाद प्रेषित किया गया। और इस कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा भी उनके द्वारा की गई।
विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा समर्थ भारत द्वारा कराए जा रहे इस कार्य को बड़ा ही पुनीत कार्य घोषित किया




