Latest Update

लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के जज्बे को सलाम

*लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी के जज्बे को सलाम एक साथ दो दो अंतिम संस्कार अपने हाथो से किए महिलाए शमशान घाट नही जाती इस मिथक को तोड़कर पूरे देश की महिलाओ के साथ साथ पुरुषो के लिए भी बनी मिशाल ऐसी बेटी को शत शत नमन ,शालू सैनी*

*ये दो लाइन उन पुरुषों के लिए जो कहते है महिलाए शमशान घाट नही जाती*

*नर को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी ह कोमल ह कमजोर नही तू कयोकी शक्ति का नाम ही नारी ह*क्रांतिकारी शालू सैनी बनी देश भर के लिए मिशाल सिंगल मदर ठेला लगाकर अपने बच्चो की जिम्मेदारी पूरी करने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी अब बन चुकी ह लावारिसो की वारिस दुनिया के ताने सहकर भी नही टूटने दिया होंसला देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी के जज्बे को सलाम। ईश्वर ऐसी बेटी हर माता पिता को दे साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा ह जिसके चलते लोग उन्हे लावारिसो की वारिस के रूप में जानते और पहचानते है क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी लावारिस की वारिस बनकर सामने आई मुजफ्फरनगर जनपद अंतर्गत भोपा थाना व रेलवे स्टेशन थाने के प्रशासन द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को लावारिस शवो की जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने मृतकों की वारिस बनकर अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान से किया

 क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि इतना आसान नहीं है किसी मिथक को तोड़ना बहुत कुछ सुनना पड़ता है और बहुत कुछ सहना पड़ता है लेकिन इन सबके बाद भी उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता किसी लावारिस की वारिस बनना ह भोपा थाने व रेलवे स्टेशन द्वारा उन्हें दो लावारिस शवो के प्राप्त होने की जानकारी दी गई जिसके बाद प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण करके प्रशासन की मौजूदगी में उनके द्वारा स्थानीय नई मंडी श्मशान घाट पर मृतक की बहन बनकर वारिस के रूप में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपने हाथो से किया भोपा थाने व रेलवे स्टेशन थाने से आये प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी शालू सैनी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर उनको जानकारी जरूर दी जाए जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है 

साथ ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से भी अपील की ह की अंतिम संस्कार की सेवा में *8273189764 गुगलपे फोनपे पेटिएम* इच्छा अनुसार नेक कार्य में सहयोग राशि अवश्य करे सहयोगि लोकेश यादव जी राजीव सिंगल संदीप सैनी राजू सैनी रविंद्र शर्मा जी जी का बहुत बहुत धन्यवाद

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज