
*साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही मुहिम आओ बेसहारा बुजुर्ग माता पिता का सहारा बने हम*
जो भी बुजुर्ग अपने बच्चो से ठुकराए गए हो या सड़क पर बेसहारा लाचार पड़े ह उनकी समस्याओ का समाधान करना व उन्हे अपने संसाधन से आश्रम तक पहुंचाना और यदि कोई भी बुजुर्ग बेसहारा अवस्था में आपको कही भी दिखाई दे तो संस्था के दिए गए नंबर पर हमे सूचित करे ताकि वो बेसहारा ना रहे

*लावरिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी*

*इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर राष्ट्रीय अध्यक्ष साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा* बताया गया की रामलीला टिल्ले पर एक बुजुर्ग महिला उन्हे बेसहारा स्तिथि में मिली जिसका पूरा परिवार नसे का शिकार हो गया और भगवान के श्री चरणों में लीन हो गया जब में किसी भी माता पिता को ऐसे बिलकुल अकेली ना रहने की जगह ना खाने के दाने कहते है ईश्वर भी ऐसी जिम्मेदारी बार बार उन्हीं पर सोपते ह जो निभा पाए अब से पहले भी सेकडो वर्धाओ का सहारा बनकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ह लेकिन अब इस समस्या का हल आप सभी के सहयोग से निकालना चाहते है इस बुजुर्ग हमारे पास बहुत आते हैं यदि इनके रहने के लिए एक घर हम सब मिलकर बनाए तो केसा रहेगा जब हम देखते है तो हमारा दिल रो उठता ह ऐसे ही बेसहारा बुजुर्गो के लिए एक आश्रम बनवाना चाहते है यदि कोई भी दानदाता आश्रम के लिए थोड़ी जमीन दान करे तो ऐसे बुजुर्ग बेसहारों को सहारा और मुझे सेवा का मोका मिल जायेगा मुझसे इनका दर्द देखा नहीं जाता यदि कोई दानवीर हो तो आगे आए और एक घर की जमीन दान करने की कृपा करे ताकि इन वृद्ध माता पिताओं के लिए एक घर बन सके कोई कुछ लेकर नहीं जाता अकेले जाना है तो आप कुछ ऐसा करे की हम किसी के काम आ सके यदि आप सड़क पर ऐसे बेसहारा बुजुर्गो को देखे तो हमारे इस नंबर पर हमे सूचित करे ताकि हम उनकी कोई मदद कर पाए 8273189764

लावारिसों की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी इंडिया बुक ऑफ रिकॉड होल्डर राष्ट्रीय अध्यक्ष साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट