Latest Update

-प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर महिला सत्संग भवन के वार्षिकोत्सव महोत्सव 2023 पुनर्स्थापना दिवस को मंदिर कमेटी अध्यक्षा श्रीमती पूनम गर्ग व मंदिर समिति पदाधिकारी द्वारा मंदिर ब्राह्मणगण पंडित केशव सुवेदी, व पंडित मदन से विधिवत पूजन करा कर हर्षोल्लास से मनाया गया भाजपा नेता एडवोकेट ने राधा कृष्ण मंदिर व सत्संग भवन पुनर्स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव महोत्सव अवसर पर प्रातःकाल पूजा अर्चना व लड्डू गोपाल को पंचामर्त से स्नान कराया बतौर मुख्य यजमान मन्दिर में भव्य हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया एवं हवन यज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी एडवोकेट नवींन कुमार जैन व मेयर गौरव गोयल व मंदिर अध्यक्षा श्रीमती पूनम गर्ग व पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा रहे मंदिर अध्यक्षा श्रीमती पूनम गर्ग व समस्त पदाधिकारीयो ने अतिथि मेयर गौरव गोयल का राम राम नाम पटका व मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके अलावा समाजसेवी भाजपा नेता एडवोकेट का भी फूल माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम उपरांत एडवोकेट नवीन कुमार जैन भाजपा नेता ने मंदिर सत्संग भवन पुनर्स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव पर बोलते हुए कहा गया कि समस्त मंदिर कमेटी को हार्दिक बधाई भगवान राधे कृष्ण हमेशा आपसब को इतनी शक्ति प्रदान करे कि आप प्रत्येक वर्ष बढ़चढ़ कर ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम को करते रहे हम ऐसे धर्म के कार्यो में हमेशा पूर्ण श्रद्धा सहयोग के साथ सदा सर्वदा खड़े हैं व खड़े रहेंगे और भविष्य में भी नगर की शांति व सुरक्षा व्यवस्था व आध्यम हेतु सेवा के लिए त्तपर रहूंगा मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रत्येक मानव को धर्म कार्यो में सहभागिता करनी चाहिए क्योकि भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कर्म ही मानव जीवन का सार है कर्म से ही मानव जीवन व जन्म सार्थक होगा इस अवसर विनोद नामदेव,कमलेश भटनागर, सरिता, नीता,रजनी , मीनू,विनीता,कमलेश उपाध्याय,मेयर गौरव गोयल,शैल गर्ग डमडम वाली ,निशा गोयल,वर्मा परिवार,अनिल वालिया,सचिन गोंड़वाल सहित अन्य कई भक्त सम्मिलित हुए ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज