बताते चलें आज कृष्णा नगर गली नंबर 3 में रहने वाले तुषार धीमान पुत्र श्री सतीश धीमान की आठवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर तुषार को पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से याद किया गया। आज ही के दिन 8 वर्ष पहले एक कार्यक्रम के दौरान तुषार धीमान स्कूल से घर वापस जा रहा था रास्ते में एक संदिग्ध पढ़े हुए बैग को छूने मात्र से एक गंभीर धमाका हुआ और तुषार की जीवन लीला समाप्त हो गई। जिसकी सुरक्षा एजेंसी द्वारा अभी तक जांच चल रही है मगर कोई संतुष्ट परिणाम अभी तक नहीं आया। इसी कड़ी में 8 वर्ष बीत जाने के पश्चात आज भी माता-पिता की आंखों के आंसू रुक नहीं रहे भाग्य की विडंबना है। केवल वर्ष में एक बार पुण्यतिथि पर समाज एवं प्रतिनिधि तुषार को याद कर पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। और माता-पिता को सांत्वना दे दी जाती है मगर माता-पिता आज भी इस आस में बैठे हैं की सच्चाई सामने आएगी।