रुड़की।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा कोतवाली सिविल लाइन में सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सीओ रूडकी विवेक कुमार ने कहा कि अभी उत्तराखंड राज्य बाइस वर्ष की आयु को पहुँचा है,इसलिये हमको अभी बहुत कुछ विकास और उपलब्धियों के विषय में आशावान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में देश व दुनिया में उत्तराखंड ने अपनी नई पहचान बनाई है,जो हम सबके लिए गर्व की बात है।समिति के संरक्षक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण के बाद जो भी उन्नति हुई व संतोषजनक कही जा सकती है,परन्तु पहाड़ से जो पलायन की समस्या पहले थी वह जस की तस बनी हुई है,जिसके विषय में सरकारों को गम्भीरता से सोचना होगा।
इस अवसर पर समिति की ओर से सीओ विवेक कुमार को शायर अफजल मंगलौरी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,समाज सेविका रश्मि चोधरी,इंटक नेता दिनेश पहलवान,प्रवीण मेंहदीरत्ता,धुर्व गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक सलमान फरीदी ने शील्ड,सम्मान पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया।कार्यकम में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान,एसएसआई प्रदीप कुमार तोमर,महेंद्र पुंडीर,रोहित कुमार,नितिन बिष्ट,पालम राम गुलशन नेगी,नीरज राणा,प्रदीप कुमार,बीएल
अग्रवाल,ओंकार चौधरी,समाजसेवी रोबिन चौधरी,इरशाद पहलवान, इमरान देशभक्त,उमेश धीमान,हाजी राव मुन्ना, आदित्य चौधरी,टीएस राणा,आदि ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन अफजल मंगलौरी ने किया।नफीस राष्ट्रभक्त ने देश भक्तिगीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के उपरांत उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को दीप जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।