
आज उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर संस्थान परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व केक काटकर सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक -अध्यापिका के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व का विषय है कि आज हमारे प्रदेश का 22 वा स्थापना दिवस है इस बीच हमारे प्रदेश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

इस अवसर पर संस्थान की कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि आज वह समय आ गया है जब हमें अपने प्रदेश के बारे में सोचना होगा और जब हम प्रदेश के बारे में सोचेंगे तभी हम सबका विकास होगा हमें अपने प्रदेश को हमेशा हरा भरा बना के रखना है हमारा उत्तराखंड देव भूमि कह लाता है इसलिए सभी धार्मिक स्थलों का सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विकास हुआ है हमारे उत्तराखंड में जो विद्यार्थी पहले दूसरे प्रदेशों में जाया करते थे उत्तराखंड बनने के बाद वह अपनी उच्च शिक्षा उत्तराखंड में ही प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉ दिवाकर जैन, शाहजेब आलम, सुनील चौहान, शबनम, शाहिद ,श्रीमती संजना डॉक्टर जे श्याम लंबा, डॉ प्रीति लांबा ,डॉ कुनिका आदि उपस्थित रहे।
