Latest Update

*आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार की याद में एक प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया गया l*

कार्यक्रम:- प्रतिज्ञा रैली

दिनांक 11:12:2024

समय :11 बजे

स्थान ऋषिकेश /देहरादून

आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के 

नेतृत्व में स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार की याद में एक प्रतिज्ञा रैली का आयोजन किया गया l जिसमें स्वर्गीय पवार को जयप्रकाश उपाध्याय श्री, विपिन रावत, करण सिंह बर्थवाल , भगवान सिंह पवार आयुष ने सर मुंडवाया और उसके उपरांत नटराज चौक से त्रिवेणी घाट तक “प्रतिज्ञा पद यात्रा” कीl संकल्प रैली में दुर्घटना में एक अन्य युवा सरदार गुरजीत सिंह जी का देहांत हुआ था, उनके परिवारजन भी प्रतिज्ञा रैली में सम्मिलित हुए सभी ने

मिलकर दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की l बिपिन रावत ने कहा कहां की स्वर्गीय पवार जी पहाड़ और यहां के मूल निवासियों के हितों की लड़ाई के लिए निस्वार्थ लड़ने वाले वीर क्रांतिकारी नेता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं l इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल ने मांग की

 ✍️ स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार की हताहत होने की घटना की सीबीआई जांच की जाएl

✍️ स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार के नाम से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम रखा जाए अन्य पांच प्रमुख संस्थाओं का नाम भी स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार के नाम से रखा जाए l

✍️ स्वर्गीय त्रिवेंद्र पवार के साथ हताहत होने वाले अन्य दो लोगों को 50_ 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएl

✍️ स्वर्गीय त्रिवेंद्र पवार की घटना स्थल पर स्वर्गीय त्रिवेंद्र पवार का एक भव्य स्मारक बनाया जाएl

✍️

कार्यकर्ताओं और जनता से की अपील करते हुए उपाध्याय ने गंगा में संकल्प दोहराते हुए कहा कि स्वर्गीय त्रिवेंद्र सिंह पवार ने पूरा जीवन पहाड़ के लिए समर्पित किया वह एक महान नेता थे वह हमेशा संघर्ष के रूप में हमारे दिलों में रहेंगे l हम संकल्प लेते हैं कि हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेंगेl हम पवार जी ईमानदारी और कर्मठता की सौगंध लेते हैं कि हमें कोई तोड़ सकता है लेकिन मोड नहीं सकता है l पहाड़ के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और पवार को याद करने का सही अर्थ होगा कि हम संगठित होकर एक दिशा में काम करें हम सबको त्रिवेंद्र सिंह पवार बनना होगा l प्रतिज्ञा रैली में कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, मोहन सिंह असवाल,राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवान ,मनोज मनोज ममगाई, डीडी पतं ,सनी भट्ट, धर्मेंद्र गोसाई ,शशि बंगंवाल , विमला बहुगुणा ,संगीता उनियाल, मंजू कलुरा ,संतोष भट्ट ,वीपी भट्ट , प्रवीण रमोला ,भोला प्रसाद चमोली , श्याम सिंह रमोला , मनीष रावत अनिल डोभाल ,कृष्णा डोभाल, लक्ष्मण रमोला ,सुखदेव गोसाई आदि उपस्थित रहे l

   भवदीय

   सौरभ सेमवाल

   महानगर अध्यक्ष

 उत्तराखंड क्रांति दल

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज