Latest Update

बजरंग दल के प्रोटेस्ट के बीच सिंगर दिलजीत दोसांझ का कड़ा मैसेज, बोले- ‘किसी के बाप का…’

दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh) पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनके Dil-Luminati Tour को लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है. हालांकि उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है.नया विवाद जुड़ा है 8 दिसंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए कॉन्सर्ट (Diljit indore concert) में. जहां दिलजीत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी की एक शायरी के जरिए बजरंग दल को इशारे-इशारे में कड़ा जवाब दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, बजरंग दल की तरफ से 8 दिसंबर को इंदौर में हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग की गई थी. बजरंग दल ने इंदौर पुलिस से शिकायत की थी कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में शराब के स्टॉल्स लगे होते हैं और साथ ही ड्रग्स का सेवन भी होता है. हालांकि, 8 दिसंबर को इंदौर में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ. इस दौरान उन्होंने मशहूर शायर राहत इंदौरी का एक शेर पढ़ा,

“अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है, आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है

.”दिलजीत ने कॉन्सर्ट के दौरान राहत इंदौरी की एक और शायरी पढ़ी,

“मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो,आसमां लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो. अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे क़ातिल, आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो.”

कॉन्सर्ट के दौरान हालांकि दिलजीत ने एक बार भी बजरंग दल का नाम नहीं लिया. इस कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट के कालाबजारी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,

“कुछ समय से मेरे खिलाफ ये बातें हो रही है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. लेकिन ये मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकट इस तरह बेचे जा रहे हैं. अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो आर्टिस्ट का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है.”दिलजीत के Dil-Luminati Tour कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए खूब मारा-मारी रही है. लोगों ने हज़ारों-हज़ार खर्च करके इसकी टिकटों का जुगाड़ लगाया है. टिकटों के दाम महंगे होने के बावजूद मिनटों के अंदर सारी टिकटें बिक गईं. जिसके बाद कई लोगों ने ज्यादा पैसे देकर ब्लैक में टिकट का जुगाड़ किया था.

पहले भी हो चुका है विवाद

बात दिलजीत के कॉन्सर्ट से जुड़े विवादों की करें तो सिंगर को उनके कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस दिया था. इस नोटिस के जरिए उनको चेतावनी दी गई कि वो शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने पर परफॉर्म नहीं कर सकते. तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने अपने कुछ गानों के बोल में फेरबदल किया था. जैसे कि उनके एक गाने के बोल हैं, तैनू तेरी दारू च पसंद आ नींबू पानी. दिलजीत ने इसे बदल कर तैनु तेरी कोक च पसंद आ लेमोनेड कर दिया था.

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज