![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2023/12/Picsart_23-02-02_20-38-16-503.jpg)
आज दिनांक 5 जून 2024 को एसएसडीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज रुड़की में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दिन को मनाने का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी ,प्रबंधक महोदय वह प्रबंध समिति के सदस्यों ने छात्राओं में अध्यापिकाओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया
समस्त अध्यापिकाओं ने छात्राओं को अपने घरों ,खेतों व आसपास पौधे लगाने वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2022/05/pf-sbharat.gif)
प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी जी ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि चलिए इस धरती को रहने योग्य बनाएं सभी मिलकर पर्यावरण दिवस मनाए ऐसा कहते हुए पर्यावरण दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230723-WA0009.jpg)
इस अवसर पर श्रीमती अंजू सिंघल, श्रीमती बीना नेगी ,स्वाति राठोलिया, दिव्या भारती ,प्रीति श्रीमति श्रुति वालिया, श्रीमती रजनीश बंसल ,श्रीमती उमा देवी, बबिता गुप्ता, मेनका ,दीप्ति सैनी अनिता रानी ,प्रेरणा शर्मा, नीना रेखा,डोली, पूजा, सपना आदि अध्यापिकाएं, कर्मचारी गण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/02/FB_IMG_1708572911038_1.jpg)
![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/06/image_editor_output_image1393342008-17175791543416578017815796507387-300x194.jpg)