तहसील शिव मंदिर व मंदिर सम्पति परिसर व शहर मल्टीस्टोरी पार्किक विवाद प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल रिट याचिका wpms 679/2023 मंगेश कुमार त्यागी बनाम जिलाधिकारी आदि में आदेश पारित कर दिए हैं प्रशासन द्वारा निर्माण की जाने वाली तहसील मल्टीस्टोरी पार्किक हेतु रुड़की हरिद्वार विकास प्रधिकरण पार्किक रास्ते हेतु मंदिर व मंदिर भवन परिसर सम्पति को नुकसान नहीं पहुचाएंगे वह प्रस्तावित पार्किक निर्माण वास्ते रास्ते को किसी अन्य स्थान से बनाएं मंदिर सचिव

मंगेश कुमार त्यागी व अन्य पदाधिकारी समिति अध्यक्ष पूर्व तहसीलदार एस एस राणा ने बताया कि यह शिव मंदिर हमसब तहसील कर्मचारियों व कुछ समाजिक जनप्रतिनिधियों व अधिवक्तागणों ने स्वमं के अर्जित धन से सौन्दर्यकरण कराया है और प्रत्येक शिवरात्रि व महाशिवरात्रि व अन्य महापर्वों पर धार्मिक अनुष्ठान व हवन यज्ञ व पूजा अर्चना कराई जाती हैं जिसमे स्थानीय लोग व

तहसील कर्मचारि भाग लेते हैं हमसब भगवान शिव में आस्था रखते हैं हम सब को हिंदुव्त की भावनाओं अनुरूप मंदिरों का विस्तारीकरण करना चाहिए–




