Latest Update

 अवगत कराना है कि आज दिनांक 17.03.2023 को कोतवाली रुड़की पर *ग्राम चौकीदार इस्तियाक ने थाने पर सूचना दी ग्राम खटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार में एक व्यक्ति रवि सैनी पुत्र सुरेन्द्र पाल सैनी निवासी खटका द्वारा घर पर फांसी लगा ली है* सूचना पर थाना हाजा से उ0नि0 बारु सिह चौहान को मय फोर्स मौके पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर पाया कि एक व्यक्ति *रवि सैनी पुत्र सुरेन्द्र पाल सैनी निवासी खटका कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र करीब 38 वर्ष कमरे में रस्सी से लटका हुआ था* जिसे परिजनों व आस-पास के लोगों द्वारा नीचे उतार दिया था जो मृत अवस्था में है *मौके पर उ0नि0 बारु सिंह चौहान द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कि जा रही हैँ घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि *मृतक मानसिक रुप से परेशान था तथा शराब आदि का नशा करता था जिस कारण मृतक द्वारा फांसी लगा ली* बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जैसी सूरत होगी कार्यवाही की जायेगी ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज