Latest Update

आज जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने अपनी जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए जिला महासचिव पद पर अबरार अली को जिम्मेदारी सौंपी प्रदेश अध्यक्ष श्री आशीष सैनी जी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर रणवीर नागर जी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर द्वारा अबरार अली को नियुक्ति पत्र देकर और नववर्ष की बधाई का कलैंडर देकर सम्मानित किया ।

प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि इसी तरह युवा अपना योगदान दें और भ्रष्ट सरकार का सामना करने में अपना योगदान करें ताकि आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाएं और इस देश जो बर्बादी की तरफ जा रहा है उसे बचाने में अपना सहयोग करें उम्मीद है महंगाई की मार से बचने के लिए युवाओं के रोजगार के लिए शिक्षा के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बनाने के लिए हमें सही सरकार का चयन करना होगा अबरार अली कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान करेंगे जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश हित में अपनी भागीदारी निभाने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और जब तक युवा पीढ़ी अच्छी बुरी सरकार की पहचान नहीं करेगी देश हित का संज्ञान लेगी तब तक हम सही सरकार नहीं बना सकते महंगाई से बचना है तो कांग्रेस को लाना होगा इस मौके पर जिला महासचिव सरवर सागर, प्रदेश महासचिव नौशाद अल्वी, सोहराब अली,

जीशान अली,

मोहम्मद वसीम,

मोहम्मद अनस, 

सरफराज अली,

सलमान,

अर्सलान अली,

शाहबाज अली,

मोहम्मद सोहेल,

मोहम्मद सुलेमान,

मोहम्मद जावेद,

मोहिन खान,

अब्दुल रहमान आदि लोग उपस्थित रहे

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS