Latest Update

रात्रि में घर का ताला तोड़ कर बर्तन चोरी करने वाला चढा रुड़की पुलिस के हत्थे ।

रात्रि में घर का ताला तोड़ कर बर्तन चोरी करने वाला चढा रुड़की पुलिस के हत्थे ।दिनांक 12.12.2022 को हरिश पुत्र हुसैन अहमद निवासी सहीदा वाली गली इमलीरोड़ रुड़की जनपद हरिद्वार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा घर मे रखे बर्तन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवालीरुडकी पर मु0अ0सं0 866/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया, घटना के खुलासे हेतु आज दिनांक 11.12.2022 को पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर सीसीटीवी फुटेज व पतारसी सुरागरसी के आधार पर 01 अभियुक्त को चोरी किये गये बर्तनों के साथ पकड लिया । 

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS