Latest Update

*हरिद्वार पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा*

कोतवाली लक्सर* 

 दिनांक 02.09.24 

*हरिद्वार पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा* *बडी धनराशी मिलने के लालच में फाइनेन्स कर्मी को बनाया था लूट का शिकार* *अयाशी करने के चक्कर में अपराधी बने दोनों युवक आए पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व मो0सा0 बरामद*

*मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग बनी खुलासे का आधार, अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ* *फाइनेन्स कर्मी की कही दिनो से अपराधियों की रैकी, मौके पाकर घटना को दिया अंजाम* 

दिनांक 26.08.2024 को गौरव कुमार पुत्र धीरज कुमार निवासी न्यू नवीन नगर दिल्ली रोड़ सहारनपुर द्वारा अपनी मो0सा0 चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।   

क्षेत्र में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में SHO द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी 

गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.09.2024 को चैकिंग के दौरान एक आरोपी शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को बिना मो0सा0 इंजन न0 HA10EWGHA6641 के साथ दबोच लिया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा एक अपने अन्य साथी के साथ घटना कारित करने की बात कही गयी जिसकी निशादेही पर अन्य आरोपी को दबोच लिया । 

पकड़े गए आरोपी एक दूसरे के आच्छे दोस्त है जो अपनी जरुरतों /आयाशी करने के लिये किसी बडी घटना को अंजाम देने के घटना कही दिनों से बना रहे थी जिसके लिये दोनों ने एक फाइनेन्स कर्मी जो दिन भर वसूली कर शाम को अपने घर आता था के आने जाने वाले रास्तों की कही दिनों से रैंकी कर दिनांक 26.08.2024 को फाइनेन्स कर्मी को अपना शिकार बनाकर उससे उसका बैग व मो0सा0 को लूट लिया । लेकिन फाइनेन्सर की छुट्टी होने के कारण उस दिन फाइनेन्सर के पास कैश नही था ।  

*नाम पता आरोपी*

साहिल पुत्र नसीम निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।

*बरामदगी -*

1- UP11AY1493 स्पेलेन्डर मो0सा0  

2-वादी का लूटा गया वादी का काले रंग का बैग 

*पुलिस टीम-* 

1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान

2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला

3- उ0नि0 नरेन्द्र सिह

4- हे0कांनि0 विनोद कुमार

5-हे0कांनि0 रियाज अली

6-हे0कांनि0 पंचम प्रकाश 

7-हे0कांनि0 अरविन्द भाटी

8-कांनि0 अमित रावत

9-कांनि0 हिमांशु चौधरी

10-कांनि0 विनय थपलियाल

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज