
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ द्वारा पीजी कॉलेज रुड़की में रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन किय गया जिसमें शासन अध्यक्ष अभिजीत ने कहा की रक्षाबंधन भाई बहनों का एक महत्वपूर्ण पर्व है हमें केवल अपनी ही नहीं सभी बहनों का रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जुनैद मालिक ने कहा रक्षाबंधन किसी धर्म का पर्व नहीं है यह भाई और बहनों का पर्व है हमारे आसपास समाज में जो भी बहन हो उनकी रक्षा का संकल्प आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम ले रहे हैं सभी बहनों द्वारा राखी बांधी गई कार्यक्रम में सभी छात्र भाई एवं छात्र बहनों ने उत्साह के साथ यह है कार्यक्रम मनाया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिजीत पाल एवं जुनैद मालिक के अलावा शिवम राधे विवेक पाल महेश कुमार आयुष धीमान पंकज सुबोध शिवानंद स्नेही, पूजा, गीतांजलि, साक्षी तोमर, सलोनी, रूपा, किरण गौड़, आस्था, सानिया हुसैन, सना गौड़