
जय श्री श्याम जी। आज एकादशी के अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण खाटू श्याम मंदिर लालकुर्ती रुड़की में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में आप सभी श्याम प्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित है। मंदिर की श्रंगार सेवा, प्रसाद सेवा एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं आप सभी श्याम प्रेमियों के सहयोग से ही संभव हो पा रही है। अगर आप मंदिर में कोई सहयोग राशि देना चाहते हैं तो पुजारी श्री राजेश ध्यानी, एवं श्री संजय बसंल जी को दे सकते हैं। सहयोग राशि देने के पश्चात रसीद अवश्य ले। आप सभी की मंगल कामना एवं आपके सहयोग की कामना के साथ श्री लक्ष्मीनारायण खाटू श्याम मंदिर सभा लालकुर्ती रुड़की।