Latest Update

गीत का नाम:- *पहले भी मैं*

[8/15, 10:17 PM] SK da Rapper Shubham: खाकी में इंसान तो हर एक व्यक्ति ने देखा लेकिन खाकी में सिंगर का टैगलाइन जब से बॉलीवुड के उभरते सितारे शुभम चौधरी “SK” द्वारा अमिताभ श्रीवास्तव जी को दिया गया है तब से इसी नाम से जाने जा रहे हैं

[8/15, 10:17 PM] SK da Rapper Shubham: DIG, UK श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी

आज देहरादून के फैशन लॉन्ज में इवेंट आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव का कवर सोंग रिलीज हुआ

[8/15, 10:17 PM] SK da Rapper Shubham: DIG अमिताभ श्रीवास्तव भी शुभम के गानों के मुरीद हैं, यह गाना अंडरग्राउंड प्रोडक्शन द्वारा फिल्माया गया है जिसकी सारी शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में हुई है ताकि देवभूमि उत्तराखंड के टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, डॉ पुनीत त्यागी (मेडिकल डायरेक्टर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल), शुभम चौधरी “SK” मौजूद रहे

[8/15, 10:17 PM] SK da Rapper Shubham: शुभम और डीआईजी अमिताभ जी काफी लंबे समय से एक दूसरे से परिचित हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार कोलैब कर रहे हैं जिसके साथ ही डीआईजी साहब के हर गानों पर लाखों दर्शकों द्वारा सारा जा रहा है

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज