रुड़की। आज ग्राम डन्ढेडी ख़्वाजगीपुर में सचाई विभाग नलकूप खण्ड रुड़की के द्वारा नाबार्ड मद से 85 लाख की लागत से बने रहे नलकूप का शुभारंभ भाजपा नेता जय भगवान सैनी,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्यराज सैनी,भाजपा नेता निर्भय सैनी ,भाजपा नेता बृजेश सैनी ने किया। इस अवसर गांव के गणमान्य व्यक्ति धर्मवीर,धनीराम,राजेश ,मांगेराम,राकेश,ईश्वर सिंह ,बहरमानन्द ,काशीराम,रामसिंह उपाध्याय,राज कुमार,अनिल सैनी,सुभाष,लाखन,धर्मपाल,बिजेंद्र सैनी,रामलाल कश्यप ,विनोद सैनी,सोशल मीडिया प्रभारी विशाल सैनी व किसान मौजूद रहे । भाजपा नेता निर्भय सैनी ने सिंचाई मंत्री व सांसद का आभार व्यक्त किया
डन्ढेडी ख़्वाजगीपुर में भाजपा नेताओं ने सरकारी नलकूप का शुभारंभ कराया




