Latest Update

महिला शक्ति ग्रुप पूर्वावली की सीमा चौधरी समाज सेविका द्वारा तीज पर आयोजित किया गया कार्यक्रम।

एडवोकेट्स सीमा चौधरी द्वारा आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को तीज के उपलक्ष में एक कार्यक्रम मालवीय चौक स्थित आनंदम बैंकट हॉल में आयोजित कराया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कई प्रकार के गेम महिलाओं द्वारा खेले गए जैसे म्यूजिकल चेयर पासिंग थे पिलो आदि बेस्ट मेहंदी और ग्रीन मैचिंग के लिए गिफ्ट दिए गए और श्रीमती तीज का भी चयन किया गया महिलाओं ने मिलकर बहुत आनंद लिया और डांस करके आपस में खुशी जाहिर की इस कार्यक्रम में सिर्फ पूर्ववाली ही नहीं बाकी शहर के हिस्सों से भी महिलाओं ने भाग लिया इसमें डॉक्टर दीपिका, नीतू शर्मा ,रीना ,पूनम रावत प्रतिभा, पूजा ,प्रियंका कपिल, पूनम भटनागर ,जानकी आदि बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया जिसमें से प्रतिभा को बेस्ट मेहंदी ग्रीन मैचिंग के लिए गिफ्ट दिया गया ,विमलेश जी को म्यूजिकल चेयर में विजई होने पर गिफ्ट दिया गया और पूजा जी को श्रीमती तीज चुना गया

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS