आज श्रावण माह की महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री रामेश्वर धाम मंदिर आश्रम फिरोजपुर भारापुर कोर के सामने हरिद्वार रोड पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी वैद्य टेक वल्लभ द्वारा शिव अभिषेक एवं पूजन किया गया जिसमें वैदिक विधि विधान से शिवलिंग पर गंगाजल दूध दही मधु आदि द्वारा अभिषेक किया गया
इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने कहा श्रावण मास में पूरा मास शिवमय रहता है प्रत्येक सोमवार और विशेष रहता है और पूरे माह में सबसे विशेष आज शिवरात्रि पर्व होता है शिव कथा सुनने, शिव का पूजन करने एवं विधि-विधान पूर्वक शिव का जलाभिषेक करने से सुख शांति स्वास्थ्य प्राप्त होता है और हमने विश्व शांति की कामना के साथ कार्यक्रम किया है इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता इंद्र बधान हेमंत भारद्वाज चौधरी जगपाल सिंह सुधीर चौधरी संदीप कोरी नरेश कुमार भरत मणि चमोली आदि ने पूजन में सहयोग किया