Latest Update

अरीन श्रीवास्तव ने हासिल की स्कूबा डाइविंग में दो अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र

उत्तराखंड । उत्तराखंड के युवा अरीन श्रीवास्तव ने एक प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल करते हुए विश्वप्रसिद्ध संस्था (प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स) से दो महत्वपूर्ण स्कूबा डाइविंग प्रमाणपत्र ओपन वाटर डाइवर और एडवांस्ड ओपन वाटर डाइवर प्राप्त किए हैं। यह प्रमाणपत्र उन्हें डाइव अंडमान (इंडिया) प्रा. लि. के अनुभवी प्रशिक्षक अध्यात्म तिवारी के मार्गदर्शन में प्राप्त हुए।

अरीन ने 3 जून 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले ओपन वाटर डाइवर प्रमाणपत्र सफलतापूर्वक प्राप्त किया। इसके केवल दो दिन बाद, 5 जून 2025 को अपने 18वें जन्मदिन के दिन उन्होंने एडवांस्ड ओपन वाटर डाइवर प्रमाणपत्र भी हासिल कर लिया।

ओपन वाटर डाइवर पाठ्यक्रम के अंतर्गत उन्हें बुनियादी स्कूबा डाइविंग कौशलों का प्रशिक्षण मिला, जैसे तैराकी के दौरान संतुलन बनाना (बॉयंसी कंट्रोल), पानी के नीचे साँस लेना, मास्क साफ़ करना और उपकरणों का सही उपयोग करना। इस प्रमाणपत्र के बाद वे 18 मीटर (लगभग 60 फीट) की गहराई तक गोता लगाने के लिए अधिकृत हो गए। एडवांस्ड ओपन वाटर प्रमाणपत्र में उन्होंने 5 रोमांचक गोताखोरियाँ कीं, जिनमें से दो अनिवार्य थीं गहराई में डाइव (30 मीटर / 100 फीट तक) और दिशा-निर्देशन (नेविगेशन)। इसके अतिरिक्त उन्होंने 3 अन्य साहसिक डाइव्स भी चुनीं, जिससे उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों ही और अधिक बढ़े।

अपनी इस उपलब्धि पर अरीन ने कहा, “यह केवल गोताखोरी की बात नहीं है, बल्कि आत्म-विश्वास, अनुशासन और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव की एक अद्भुत यात्रा है।” उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य से आने वाले अरीन श्रीवास्तव ने यह सिद्ध कर दिया है कि सीमाएँ केवल मानसिक होती हैं। समुंदर की गहराइयों में जाकर उन्होंने यह दिखाया कि पहाड़ों के युवा भी साहस, समर्पण और कौशल में किसी से कम नहीं हैं।

उनकी यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी विशेषकर उनके लिए जो परंपरागत सीमाओं से हटकर कुछ नया और रोमांचक करने की चाह रखते हैं।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज