रुड़की । शिक्षा नगरी रुड़की में अति प्राचीन संस्था कन्हैया लाल डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज में पेंशनर्स एण्ड सीनियर सीटिजन वैलफेयर ट्रस्ट (रजि०) रुड़की द्वारा विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत दस निर्धन एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के रुप में कुल 11000.00 रुपये (ग्यारह हजार रुपये) की धनराशि चैक के माध्यम से छात्र गौरव, आयुष, निर्दोष, वंश सैनी, वंश कुमार, नितिन कुमार, प्रशान्त कुमार, पृथ्वी, रोहन कुमार, एंव अशुल को वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सैनी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक डॉ० डी०बी० गोयल, महासचिव के०एल० गुप्ता, बी०आर० चौहान (सह-सचिव) तथा ज्ञान शर्मा, एस०पी० गुप्ता, हंस कुमार सिंघल, कुलदीप अग्रवाल, राजेश कुमार वर्मा एवं गौरी शंकर गुप्ता उपस्थित रहे। सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट के संरक्षक डॉ० डी०बी० गोयल द्वारा छात्रों को शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।