Latest Update

बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस, रुड़की* ने शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए अपनी *प्रवेश विवरणिका* का विमोचन माननीय *श्री मदन कौशिक जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी*, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार जी के *कर कमलों* द्वारा संपन्न कराया।

*बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस, रुड़की* ने शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए अपनी *प्रवेश विवरणिका* का विमोचन माननीय *श्री मदन कौशिक जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी*, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार जी के *कर कमलों* द्वारा संपन्न कराया।

इस अवसर पर माननीय मदन कौशिक जी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की प्रवेश विवरणिका उस संस्थान का दर्पण होता है शिक्षण संस्थान अपनी सभी उपलब्धियां एवं सुविधाएं उपरोक्त विवरणिका में प्रकाशित करता है।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज के समय में अभिभावक एवं विद्यार्थी दोनों जागरूक हैं और उन्हें जागरूक होना भी चाहिए वह प्रवेश लेने से पहले शिक्षण संस्थानों का अच्छी तरह भौतिक निरीक्षण कर के ही प्रवेश लेना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा की हमारे महाविद्यालय का एक ही उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा सके विद्यार्थियों को उन सब नियमों व अधिकारियों की जानकारी होनी चाहिए जो उन्हें महाविद्यालय प्रदान करता है और वह सब जानकारियां प्रवेश विवरणिका में प्रकाशित की गई है।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा जी ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान ने नई शिक्षा नीति के तहत बताई गई नई प्रयोगशालाओं का निर्माण किया है एवं नए वह सुविधा युक्त वाचनालय एवं शिक्षण कक्ष की स्थापना की है।

इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष विवेक वियुद्ध ने कहा कि आज हमारा देश दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है क्योंकि हमारे पास सबसे ज्यादा युवा वर्ग है इस युवा पीढ़ी को शिक्षित कर इन का शैक्षणिक, मानसिक व व्यवहारिक विकास करने कि बड़ी जिम्मेदारी हमारे जेसै शिक्षण संस्थानों कि है और हम इस कार्य को अपना कर्त्तव्य समझते है और इसे पूरी निष्ठा से करने का प्रयास करते हैं जिसके कारण ही हमारे संस्थान ने कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। हमारे यहां यूजीसी के नियमानुसार अनुभवी प्राध्यापक कार्यरत हैं जो छात्रों का समय-समय पर सेमिनार एवं सामूहिक गतिविधियों के द्वारा सर्वांगीण विकास करते रहते हैं।

 इस अवसर पर शाहजेब आलम जी ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को शुलभ बनाया जा सके ऐसे प्रयास करने में सदैव अग्रसर रहा है। और सत्र 2022-23 के लिए महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।

 इस अवसर पर दिवाकर जैन, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अबाद मोहम्मद, शबनम, प्रवीण, एम०एच० अंसारी, श्रीमती संजना शर्मा, कुमारी वंदना, सुनील कुमार, शाहीन कस्सार, हुमा, ज्यौति, आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज