रुडकी।क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि मेवाड़ रतन प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपने वतन की रक्षा को लेकर अपने प्राणों का भी मोह नहीं किया और सभी वर्गों को उन्होंने बराबर का हक अधिकार दिया।जीवन पर्यंत उन्होंने अपने प्रजा की रक्षा के लिए कई बड़ी लड़ाई लड़ी।उक्त् विचार प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर ने महाराणा प्रताप की 482-वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि आज हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और जिस तरह उन्होंने अपनी प्रजा की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया,उसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।आज की युवा पीढ़ी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।इस अवसर पर बीपी सिंह,डॉक्टर योगेंद्र सिंह पुंडीर,विवेक पुंडीर,देवी सिंह, वाईपी सिंह,कुंवर नागेश्वर सिंह, शिव प्रसाद सिंह पुंडीर एडवोकेट,राजकुमार पुंडीर,अभय सिंह पुंडीर,अरविंद राजपूत,अनिल पुंडीर,मोहित पुंडीर,नितिन राणा,शुभम राणा, रविंद्र राणा,मोनू चौहान,आदित्य राणा,सागर राणा,विशाल राणा,नारायण निशांत राणा, राजन राणा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।