
रुड़की। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व प्रत्येक युवा की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर, रंगोली, निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुऐ प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र-छात्रा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान दे और अपने गाँव अपने शहर तथा अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करे ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाये। उन्होंने कहा कि हर युवा को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान भविष्य का विधाता होता है। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जिज्ञासा, कामनी सैनी व नीलम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आरजू, मानसी पुत्री संजय, मानसी पुत्री कुलदीप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर सीनियर वर्ग में प्रेरणा, लविसना व लक्ष्मी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सानिया, लविसना, जानकी व जिज्ञासा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता जू0 वर्ग में दिव्यांशी, शानू देवी, अंजली चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध सीनियर वर्ग में लविसना, सूरज कुमार व साताक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ0 मोहन सिंह रावत गाँववासी के निधन की सूचना मिलने पर विद्यालय प्रागण में शोक सभा आयोजित की गई व मृतक आत्मा की शन्ति के लिए सभी छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ के द्वारा दो मिनट का मौन धारण रखा गया। राजकीय शोक घोषित होने के कारण सास्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रामेद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, पारस कुमार, विजय कुमार, कुशमणि चौहान, संजय गुप्ता, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, नूतन, रूबी, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, अशोक कुमार, बृजपाल, सुन्दर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।