*जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया*-राजेन्द्र चौधरी
आज महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रुड़की में एक सांकेतिक भारत जोड़ा यात्रा का आयोजन किया जिसकी शुरुआत बेटीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ तथा पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार बाबू रणविजय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया गया यात्रा बाजार से होते हुए नगर निगम के समीप शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर आजादी के शहीदों के प्रति मौन धारण करने के साथ संपन्न हुई इस अवसर पर उपस्थित जनसामों का संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत तभी तरक्की कर सकता है जब उसके 140 करोड लोग 100 में एक कदमताल करते हुए भारत की बेहतरीन के लिए प्रयास करें आज भारत जिसमें कम पर पहुंचा है वह इस देश के गरीब किसान दलित युवा वैज्ञानिक शिक्षक सैनिक राजनेता और डॉक्टर इंजीनियरों के पदम में साहस एवं प्रयास का नतीजा है जिन्होंने सीमित संसाधनों में रात दिन प्रयास कर भारत को चांद तक पहुंचाने वी एटमी शक्ति बनाने का काम किया है भारत की एकता ही उसकी मूल भावना है इस अवसर पर हाजीपुर कान अहमद विधायक कलियर ने कहा कि भारत को एक साथ जुड़कर ही तरक्की प्राप्त हो सकती है यहां की 140 करोड़ जनता के बीच नफरत फैलाकर राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता इस अवसर पर प्रदेश में मंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि भाजपा जूते की सरकार है जो सनातन के नाम पर हिंदुओं के ही नुकसान कर रही है आज बहुत संख्यक युवा बेरोजगार है व्यापारी परेशान है किसान दुखी है और चारों तरफ महंगाई का माहौल है वरिष्ठ कांग्रेस नेता व शिक्षाविद डॉक्टर रकम सिंह ने कहा कि राष्ट्र की भावना प्रत्येक नागरिक में होना ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है वरिष्ठ शिक्षाविद डॉक्टर श्याम सिंह नज्ञ ने कहा कि भारत में नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है तथा भारत की तरक्की के लिए 140 करोड़ जनता को एक साथ होकर जुटना होगा पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि हम सब भारतवासी जाति धर्म से पहले भारतवासी हैं इसलिए राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें एकजुट होना होगा और हमारे नेता राहुल गांधी देश की जनता को एक साथ बिना भेदभाव के प्यार और भाईचारे के साथ देश की तरक्की के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू रणविजय सिंह सैनी डॉक्टर रकम सिंह श्याम सिंह नाग्यान सुरेंद्र सैनी सचिन गुप्ता व विकास त्यागी प्रदेश महामंत्री, संजय शर्मा एडवोकेट, डॉ राकेश गॉड ,गोपाल नारसन सुरेंद्र सैनी, भूषण त्यागी, मोहन नारायण सक्सेना हेमेंद्र चौधरी नीरज सैनी ब्लॉक अध्यक्ष, शीशपाल सिंह राणा,शमशाद चैयरमेन,मीरहसन, मेला राम प्रजापति, मदन पाल भडाना,मुनेश त्यागी, हिमांशु चौधरी, शहाबुद्दीन, आदित्य राना, राहुल सैनी, नसीम अहमद, सरफराज, कुरबान, राशिद कुरेशी पूर्व पार्षद, रविकान्त सैनी, मोहित सेनी, प्रधुम्न अग्रवाल नगर अध्यक्ष मंगलौर, बब्बू चौधरी, फरमान खान, समीर खान, अमन अग्रवाल, शिवम राणा, आशीष कन्नोजिया, अक्ष्य चौधरी, आदित्य चौधरी, वीरेन्द्र पंडित, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती उदय जैन, वीरेन्द्र जैन, गौरव प्रधान, साहिल सलमानी अल्पसंख्यक अध्यक्ष, अनिल पुंडीर, आदि सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं शामिल रहे।