
रुड़की के समीप भगवानपुर पुहाना रोड पर एक पेट्रोल पंप पर आया हजारों रुपए की लूट का मामला सामने। भगवानपुर से मुहाना रोड पर रुड़की के नितिन गोयल जी एवं उनके चाचा जी का गोयल फीलिंग पेट्रोल पंप है जिस पर शाम तकरीबन 6:00 बजे अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है अभी तक रकम कितनी है नहीं खुली मगर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हजारों रुपए की लूट का मामला है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है पुलिस दलबल के साथ पहुंची घटनास्थल पर।