*बी एस आई शिक्षण संस्थान* संचालित *रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* में शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लिए *नए विद्यार्थियों* के लिए *फ्रेशर पार्टी एवं डीजे नाइट* का आयोजन बड़ी *धूमधाम हर्षोल्लास* के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा रानी शर्मा जी रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंद्र भूषण शर्मा सचिव बीएसआई संस्थान ने कहा कि आधुनिक युग में और शिक्षा का बढ़ते स्तर को देखते हुए इस तरह के रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन में एक नई चेतना जागृत करते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए उसी क्रम में यह कार्यक्रम संस्थान परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का संस्थान परिसर में अंतिम वर्ष था उन्हें आज विदाई दी गई एवं नए विद्यार्थियों के आगमन पर संस्थान परिसर में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया
यह भारतीय संस्कृति है कि जब एक शिक्षा संस्थान में विद्यार्थी प्रवेश लेता है तो उसमें पढ़ रहे विद्यार्थियों उनका स्वागत करते हैं।इस अवसर पर डीन ऑफ एकेडमिक दिवाकर जैन एवं कोऑर्डिनेटर शाजेब आलम ने नए विद्यार्थियों के आगे अपने संस्थान की उपलब्धियां गिनाई और अपने शिक्षण संस्थान में उनका स्वागत किया।इस अवसर पर एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष सुनील चौहान जी ने कहा कि आज समय आ गया है जब विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने हर क्षेत्र में ध्यान रखना होता है आज भारतीय व्यापार जगत में ऐसे विद्यार्थियों की अधिक मांग है जो अपनी डिग्री के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों का ज्ञान भी रखते हैं।इस अवसर पर मिस्टर प्रेशर फैजान एवं मिस प्रेशर नाजिश रहे मिस्टर फेयरवेल विशु चौधरी एवं मिस फेयरवेल गरिमा रहे व मिस्टर इवनिंग सैयद अहमद व मिस इवनिंग प्राची रहे जिन्हें संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा व गौरव भूषण ने सम्मानित किया।उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती मंजू, श्रीमती संजना शर्मा ,श्रीमती ज्योतसना , श्रीमती रिशु राणा मोहम्म आबाद ,शबनम, कुमारी भावना, परवीन ,विपिन कुमार, मांगा हसन, सुनील, प्रदीप, सुधीर सैनी, जितेंद्र रावत, आरिफ ,अमित आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।