Latest Update

बीएसआई संस्थान में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया गया स्वागत

आज हमारे शिक्षण संस्थान *बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन*, रुड़की में *भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस* पर शैक्षणिक *सत्र 2022 – 23* में प्रवेश लिए *नए छात्र-छात्राओं* एवं अध्यापक – अध्यापिका के साथ पूजा -अर्चना कर शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा जी की एवं शिक्षा की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं हवन करके किया गया।

इस शुभ अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा जी ने नव प्रवेश लिए छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अब वह समय आ गया है जब आपको पुस्तकों की शिक्षा के साथ- साथ तकनीकी एवं व्यवहारिक शिक्षा के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे देश की केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है और हमारे प्रदेश में भी नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया गया है उसी के मद्देनजर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत लागू की गई योजनाओं एवं पाठ्यक्रमों से शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान में कम पूंजी में अधिक सुविधा युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके उसके लिए सुसज्जित प्रयोगशालाओं एवं अत्याधुनिक शैक्षणिक कक्षों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी शाहजेब आलम ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारी आने वाली औद्योगिक क्रांति को देख कर बनाई गई है हमारे पाठ्यक्रम में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थी अब शिक्षा ग्रहण करके बेरोजगार ना रहे उसे रोजगार मिल सके उसके लिए संस्थान हमेशा कार्यरत रहता है और समय-समय पर साक्षात्कार द्वारा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय उद्योग इकाइयों में अपने छात्रों का प्लेसमेंट कराता रहता है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन ऑफ एकेडमी दिवाकर जैन ने कहा कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए योगा शिक्षा एवं वृक्षों से हरा – भरा संस्थान परिसर को बनाया गया है क्योंकि अक्सर देखने में आ रहा है की हमारी आने वाली नई पीढ़ी पढ़ाई के तनाव की शिकार हो रही है उनका यह तनाव दूर किया जा सके उसकी भी व्यवस्था संस्थान परिसर में की जा रही है।

इस अवसर पर बीएएमएस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर लांबा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि अब विद्यार्थियों को तकनीकी, उच्च एवं स्वास्थ्य शिक्षा के लिए हमारे जिले से बाहर जाना नहीं पड़ता है यह सभी शिक्षा हमारे जिले में संचालित हो रहे शिक्षण संस्थान पूरी कर रहे हैं।

इस अवसर पर एमबीए पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि 19 सितंबर 2022 से नए छात्र छात्राओं की कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित हो जाएंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने महाविद्यालय में नए विद्यार्थियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू ने किया।

इस अवसर पर मौ० आबाद श्रीमती संजना शर्मा ,कुमारी वंदना, मोहम्मद आरिफ ,मांगे हसन, विपिन चौधरी, परवीन कुमार ,सुधीर सैनी ,जितेंद्र रावत ,सुनील कुमार, मोहम्मद शाहरुख ,शबनम कुमारी शाहीन, होमा

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज