आंचल डेरी में विश्वकर्मा जयंती मनाई
हरिद्वार दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की शिकारपुर स्थित दुग्ध शाला में विश्वकर्मा जयंती हवन पूजन एवं भोजन कराकर मनाई गई। दुग्ध संघ अध्यक्ष डॉ चौधरी रणबीर सिंह द्वारा दुग्धसाला में मंदिर बनाने का संकल्प लेते हुए ₹11000 दान दिए पंडित जगदीश शास्त्री द्वारा उन्हें संकल्प कराया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा कहां गया की भगवान विश्वकर्मा सर्जन, निर्माण, वास्तु कला , शिल्प कला, मूर्तिकला, औजार ,वाहनों समेत समस्त सांसारिक वस्तुओं के अधिष्ठाता देवता है । उनकी जयंती कर्म ही पूजा का स्मरण कराती है। इस अवसर पर सक्षम श्रीवास्तव, सहदेव पुंडीर, सुशील चौधरी ,चरण सिंह ,इं अजय रावत ,अशोक ,राजेंद्र ,दिनेश, मनजीत ,एस के शर्मा, जावेद ,राशिद ,आशा, शिवानी ,मोनिका ,प्रवेश, लीला ,शकुंतला ,विनय, मुकेश, शमशाद ,राजन, आदि उपस्थित रहे।
सहदेव सिंह पुंडीर
प्रभारी दुग्ध शाला