Latest Update

भारापुर कोर के सामने हरिद्वार रोड पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी वैद्य टेक वल्लभ द्वारा शिव अभिषेक एवं पूजन किया गया

आज श्रावण माह की महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री रामेश्वर धाम मंदिर आश्रम फिरोजपुर भारापुर कोर के सामने हरिद्वार रोड पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी वैद्य टेक वल्लभ द्वारा शिव अभिषेक एवं पूजन किया गया जिसमें वैदिक विधि विधान से शिवलिंग पर गंगाजल दूध दही मधु आदि द्वारा अभिषेक किया गया

इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने कहा श्रावण मास में पूरा मास शिवमय रहता है प्रत्येक सोमवार और विशेष रहता है और पूरे माह में सबसे विशेष आज शिवरात्रि पर्व होता है शिव कथा सुनने, शिव का पूजन करने एवं विधि-विधान पूर्वक शिव का जलाभिषेक करने से सुख शांति स्वास्थ्य प्राप्त होता है और हमने विश्व शांति की कामना के साथ कार्यक्रम किया है इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता इंद्र बधान हेमंत भारद्वाज चौधरी जगपाल सिंह सुधीर चौधरी संदीप कोरी नरेश कुमार भरत मणि चमोली आदि ने पूजन में सहयोग किया

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS