Latest Update

प्रेस क्लब रुड़की की ओर से नहर किनारे स्थित भवन में निर्जला एकादशी के अवसर पर छबील वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को ठंडी छबील बाटी गई। 

रुड़की। प्रेस क्लब रुड़की की ओर से नहर किनारे स्थित भवन में निर्जला एकादशी के अवसर पर छबील वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों को ठंडी छबील बाटी गई। 

रुड़की गंगनहर किनारे नीले पुल के समीप स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित कार्यक्रम संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि इस विकराल गर्मी में केवल जल जीवन का सहारा है उन्होंने कहा राहगीरों को छबील (शरबत) का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है आह्वान किया कि हम सभी को इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने राहगीरों को ठंडा एवं मीठा सरवत वितरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, संदीप तोमर, अनिल पुंडीर, तोसिंद्र पाल, रियाज कुरेशी,रियाज पुंडीर,सुभाष सक्सेना, गौरव वत्स, नितिन कश्यप, योगराज पाल, बबलू सैनी, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी,शशांक जिंदल, अरुण कुमार,महेश मिश्रा,अमित शर्मा, पप्पी,अमन,सोनू,हेमंत तरानिया,मुनीश शर्मा, अनूप सैनी,नवीन जैन, नरेश नाग्यान आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS