Latest Update

बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,संस्थान करता है प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष में समारोह

रूड़की।बिशंभर सहाय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट,रुड़की के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सभी विभागों के शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से ट्रॉफी एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक ही किसी भी संस्थान की नींव होते हैं।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपक खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है,इसी प्रकार शिक्षक भी अपने अनुभव एवं ज्ञान से विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश भर देता है।संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह दिन डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रति वर्ष जयंती मनाई जाती है,जो एक महान शिक्षक,दार्शनिक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति थे।सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में उनके आदर्श को अपनाते हुए अपने सभी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए,जिससे वह अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर हो सके।इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा संस्थान प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष में इस तरह के समारोह का आयोजन करता है,जिसमें संस्थान में कार्यरत सभी शिक्षकों को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाता है,इससे उनमें नई ऊर्जा की भावना उत्पन्न हो वह निरंतर विद्यार्थियों की प्रगति के लिए कार्यशील रहे।इस उपलक्ष में विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में नृत्य सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं भाषण दिए गए।सम्मान दिवस में डिग्री पाठ्यक्रम के शाहजेब आलम को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया एवं मेडिकल डिपार्टमेंट से दिवाकर जैन को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया,इसी प्रकार विभिन्न विभागों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।इस मौके पर संस्थान के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS