
रुड़की, जैसा के ज्ञात है कि आज उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला सभी जगह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल द्वारा आज हरेला पर्व के अवसर पर रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में पौधारोपण करके उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष निशा ,सीमा जैन, स्तुति, चांदनी, नीलम मधोक, एवं सदस्य आरती, रीमा बंसल, साक्षी, महिमा, मोनिशा, नीलिमा आदि मौजूद रहे।
