Latest Update

*अध्यक्ष प्रीति मेंहदीरत्ता की अध्यक्षता में लायन क्लब रुड़की के द्वारा डॉक्टर और सी ए किए गए सम्मानित।*

रुड़की।
लायन क्लब द्वारा की गई नए सत्र की नई शुरुआत। जैसा की आप सभी जानते है की आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे “ सीए डे “ मनाया जाता है।

इसी उपलक्ष्य में लायंस क्लब रुड़की द्वारा मंडलाध्यक्ष लायन विनय सिसोदिया जी के आव्हन पर प्रथम दिन प्रथम सेवा के अंतर्गत डॉक्टर्स एवम् सीए को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

1 जुलाई को हम करते है सम्मान उन दो पेशों का , जो दिल और देश – दोनों की नब्ज थामे हुए है ।

इसी सम्मानित पेशों को सलाम करते हुए लायन क्लब रुड़की ने लायन अध्यक्ष प्रीति मेहंदीरत्ता जी की अध्यक्षता में निम्न डॉक्टर और सी. ए. को समान्नित किया गया।जिनमें मुख्य रूप से

Dr. Depti Shrivastava
Dr. Mandeep singh
Dr. Parit Agarwal
Dr. Ankur Garg.
CA. Kanika Goel
CA. Piyush Kuchhal को
सर्टिफिकेट, उपहार, चॉकलेट और 🌹देकर सम्मानित किया। एक हाथ जान बचाता है, और दूसरा हमारी आर्थिक व्यवस्था को सभालता है- दोनों ही देश की सेवा में समर्पित है ।

इस कार्यक्रम मे लायन सेक्रेटरी शिवानी गोयल और पूर्व अध्यक्ष लायन अस. के. शर्मा, के.के. शर्मा, शीतल मेहंदीरत्ता, संजीव गोयल, जे. डी. महंत, अभिषेक सरीन, सदस्य मनीष शर्मा, रितिका महंत ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
धन्यवाद 🙏
अध्यक्ष — लायन प्रीति मेहंदीरत्ता
सचिव — लायन शिवानी गोयल
कोषाध्यक्ष — लायन रेणु शर्मा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज