
आज दिनांक 01/07/2025 को रुड़की शिवपुरम स्थित ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के खुलते ही सभी छात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाएं श्री मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट पूर्व राज्य मंत्री अध्यक्ष बीएसएम शिक्षण संस्थान एवं उपाध्यक्ष इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी इंडिया के आकस्मिक निधन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई ।आज विद्यालय खुलने पर सभी छात्र शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षिकाओं द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, प्रबंधक महोदय श्री वासुदेव पंत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा पंत ने श्री मनोहर लाल शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके सामाजिक क्षेत्र राजनीतिक क्षेत्र एवं कानून के क्षेत्र में समय पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका स्मरण किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अद्वितीय तथा अतुलनीय योगदान याद रहेगा। इस अवसर पर प्रबंधक महोदय श्री वासुदेव पंत ने कहा कि ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल की स्थापना से लेकर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की मान्यता तक बाबूजी का पूर्ण सहयोग हमारे विद्यालय को रहा। प्रत्येक वार्षिकोत्सव में हमारे बच्चों को प्रोत्साहन देकर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के लिए पुरस्कृत किया करते थे। हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के हाई स्कूल में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट आने पर माला पहनकर तथा मिष्ठान खिलाकर हमारे बच्चों का उत्साह वर्धन किया करते थे ।पूरा विद्यालय उनके आकस्मिक निधन पर बहुत व्यथित है।सभी ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना कि बाबूजी की परम आत्मा को विष्णु अपनी श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा उनके पूरे परिवार को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । तदोपरांत सभी छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं प्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्या ने बाबूजी को अश्रुपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।