Latest Update

इनामी बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट से खींच लाई हरिद्वार पुलिस विदेश भागने का बनाया था प्लान, प्लेन में चढ़ने से पहले हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। ईनामी/ वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान हरिद्वार पुलिस ने नशे के काले कारोबार में लिप्त ₹10000 के इनामी को पकड़ा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। थाना श्यामपुर पुलिस ने सरकारी अन्य एजेंसियों से उच्च स्तर का समन्वय व पत्राचार करते हुए 04 वर्षों से लगातार फरार चल रहे ₹10000/- के (गुप्त) ईनामी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा। यह इनामी इतना शातिर/गुप्त था कि इस तक पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद थे।पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई 2020 को एसटीएफ देहरादून द्वारा अभियुक्त हितेश के कब्जे से 41 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने के आधार पर थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ। मुख्य आरोपी हितेश कुमार के विरुद्ध 05 दिसंबर.2020 को आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित करने के साथ-साथ घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त विनय थापा का नाम प्रकाश में आया । विनय थापा की तलाश की गई लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी थापा उपरोक्त पकड़ में नहीं आ पाया क्योंकि विनय थापा का एड्रेस सिर्फ “प्रेमनगर, देहरादून” लिखा था जहां लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अतः पकड़े न जाने के कारण विनय थापा के खिलाफ फरारी में ही आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। भगोड़े विनय थापा पर ₹5000/- का ईनाम घोषित किया जो काफी शातिर किस्म का होने एवं उस तक पहुंचने के लगभग सभी रास्ते बंद होने के चलते गिरफ्तारी न हो पाने पर अभियुक्त पर पुनः ईनाम की धनराशि को बढाकर ₹ 10,000 रुपये कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा पासपोर्ट नंबर की दिल्ली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन विभाग से प्रॉपर चैनल जानकारी की गई तो घटना के उपरान्त अभियुक्त विनय थापा का दुबई, थाईलेंड, मलेशिया आदि देशों में फ्रिक्वेंटली यात्रा किया जाना प्रकाश में आया। 

थाना श्यामपुर पुलिस की काम कर रही दूसरी टीम द्वारा आरोपी की इंस्टाग्राम का पता लगाया गया और थाना पुलिस द्वारा उसे भी लगातार फॉलो कर ईनामी के क्रियाकलापों पर नजर बनाए रखी, उसकी आदतों, लाइफ स्टाइल को समझने का प्रयास किया। अब मौका पाकर उसेदिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लिया गया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज